आम आदमी पार्टी पर पैसे बांटने का आरोप | दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अब तेज होने लगी हैं, और ऐसे में चुनावी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में, कुछ लोगों ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है कि उन्हें रैली में बुलाया गया और वहां पैसे दिए गए। यह घटना जंगपुरा क्षेत्र की है, जो दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की विधानसभा सीट रही है।