Ranveer Allahbadia के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है, जहां जोक्स की आड़ में फूहड़ता परोसे जाने पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस बहस के बीच सवाल उठता है—भारत में सोशल मीडिया कंटेंट को रेगुलेट करने के लिए क्या कानून हैं? आइए समझते हैं कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नियमों की भूमिका कितनी अहम है। इस गंभीर मामले पर पूरी रिपोर्ट देखें, सिर्फ LawStreet Journal के Hindi Channel पर!