दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की गूंज सुनाई देने लगी है, और जल्द ही चुनाव आयोग तारीख़ों का ऐलान करेगा। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है: क्या अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता पर काबिज़ होगी, या इस बार दिल्ली में सत्ता परिवर्तन देखने को मिलेगा?
इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए LawStreet Journal ने अपनी विशेष सीरीज़ “कौन बनेगा मुख्यमंत्री” के तहत दिल्ली की जनता से संवाद किया। जानिए, क्या कहता है दिल्ली का मिज़ाज और किसके साथ खड़ा है आम मतदाता।
आख़िर, दिल्ली का भविष्य किसके हाथों में होगा? इसका पता चलेगा इस रोमांचक सफर के दौरान।