इस वक्त पूरे देश की नजर प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 पर है। देश-विदेश से श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में LawStreet Journal की टीम ने भी प्रयागराज जाकर महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्रा ने LawStreet Journal से खास बातचीत में महाकुंभ की तैयारियों, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सरकार के प्रयासों को लेकर अहम जानकारी दी। पूरी बातचीत और महाकुंभ 2025 से जुड़ी जरूरी खबरों के लिए यह वीडियो देखें।