इस वक़्त पूरे देश की नज़र प्रयागराज मैं हो रहे महाकुंभ पर हैं देश विदेश से श्रृद्धालु संगम मैं डुबकी लगाने प्रयाग आ रहे है एसे मैं Lawstreet Journal की टीम ने भी प्रयागराज जा कर आये संतों से उनके विचार क़ानूनी मुद्दे जैसे Places of Worship Act , Religious Endowment Act, Waqf पर जाने क्या कहना है अखाड़ों का इन मुद्दों पर ।।